कोरोना को हराकर काम पर लौटे मुख्यमंत्री से नगर निगम महापौर ने शिष्टाचार भेंट कर पूछी कुशलक्षेम

कोरोना को हराकर काम पर लौटे मुख्यमंत्री से नगर निगम महापौर ने शिष्टाचार भेंट कर पूछी कुशलक्षेम

ऋषिकेश-कोरोना को हरा काम पर लौटे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शिष्टाचार भेंटकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।





​banner for public:Mayor

शुक्रवार की दोपहर ऋषिकेश मेयर ने सी एम हाऊस में मुख्यमंत्री से मुलाकात की।इस दौरान महापौर ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।इस दौरान सी एम ने लोगों को संदेश दिया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बस हमें लापरवाही नहीं करनी है। लापरवाही बरतने पर ये बीमारी जानलेवा हो सकती है।महापौर ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के स्वस्थ रहने की कामना के साथ उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किए।महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जीतने के बाद प्रदेश की जनता ने राहत की सांस ली है।बताया कि, मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिस प्रकार समूचे प्रदेश भर में उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन यज्ञ एवं मंदिरों में प्राथनाएं की गई उससे साबित होता है कि प्रदेश की जनता का किस कदर उनसे लगाव है। इस दौरान महापौर ने मुख्यमंत्री से उनके परिवार की भी कुशलक्षेम पूछी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: