नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अमर्यादित टिप्पणी से मातृशक्ति हुई है अपमानित -डॉ राजे सिंह नेगी

नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अमर्यादित टिप्पणी से मातृशक्ति हुई है अपमानित -डॉ राजे सिंह नेगी

ऋषिकेश- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी ने सूबाई सियासत में माहौल को गर्मा दिया है।

इस मामले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते आम आदमी पार्टी ने आहुत बैठक में कड़े शब्दों में उक्त प्रकरण की निंदा की है।





​banner for public:Mayor

बैठक को सम्बोधित करते हुज आम आदमी पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते भले ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उक्त प्रकरण को लेकर माफी मांग ली हो लेकिन इसके बावजूद उनकी नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ की गई बेहद अमर्यादित टिप्पणी से से मातृ शक्ति का जो अपमान हुआ है उसकी कीमत भाजपा को चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल ,चरित्र और चेहरा यदा-कदा उजागर होता रहा है।सत्ता के गुरूर में भाजपा मर्यादा भूल चुकी है।उत्तराखंड की वरिष्ठ नेत्री के खिलाफ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी बेहद शर्मनाक है।बैठक में मोजूद रहे पार्टी सर्किल इंचार्ज दिनेश कुलियाल,पूर्व विधानसभा प्रभारी अमित विश्नोई, सेक्टर कॉर्डिनेटर दिनेश आसवाल ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने पर इसकी पुरजोर शब्दों में तीव्र भर्त्सना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: