विशिष्ट उपलब्धियों के लिए शिल्पा भाटिया का हुआ सम्मान

विशिष्ट उपलब्धियों के लिए शिल्पा भाटिया का हुआ सम्मान
ऋषिकेश- योगनगरी ऋषिकेश की बेटी शिल्पा भाटिया को सांख्यिकी अधिकारी बनने पर नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की संचालिका शिवानी गुप्ता व विभिन्न संगठनों से जुड़े नरेन्द्र खुराना द्वारा पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
नरेन्द्र खुराना ने शिल्पा को अपनी शुभकामनाएं दी व बताया कि यह हमारे लिए बड़े हर्ष का विषय है कि 25 वर्ष की उम्र में अधिकारी बनकर उसने शहरवासियों को गोरवान्वित किया है।
banner for public:Mayor
शिवानी गुप्ता ने शिल्पा को बधाई देते हुए कहा कि माता पिता के संस्कार व गुरुओ का आशीर्वाद ही हमे आगे ले जाता है।आप जैसी बेटियां ही समाज के लिये आदर्श उदाहरण बनती है जो आपने कर दिखाया है। अपने अभिनंदन के लिए शिल्पा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि समाज की जो मेरे प्रति आकांक्षाए है, मै उनको अवश्य पूरा करूँगी ।इस अवसर पर समाजसेवी हरिचरण सिंह ,नीलम भटिया आदि उपस्थित रहे।