ऋषिकेश व्यापार महासंघ ने पुनः शुरू किया सदस्यता अभियान

ऋषिकेश व्यापार महासंघ ने पुनः शुरू किया सदस्यता अभियान
ऋषिकेश- ऋषिकेश व्यापार महासंघ द्वारा व्यापारियों के आग्रह पर सदस्यता अभियान चला कर क्षेत्रबाज़ार व गोल मार्केट में छूटे दुकानदारों को सदस्यता दिलवाई गई।
banner for public:Mayor
महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों महासंघ ने सदस्यता अभियान रोक रखा था जिसे पुनः शुरू किया गया है।वृहद रूप से सदस्यता अभियान आठ जनवरी से शुरू करवाया जायेगा ।
सह संयोजक नवल कपूर मे कहा कि अब तक महासंघ में 878 सदस्यों ने अपनी सदस्यता ली है और जल्द ही नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता प्रारम्भ कर सदस्य बनाने का कार्य किया जायेगा।
सदस्यता अभियान में गढ़वाल ट्रक यूनियन सचिव जयेन्द्र रमोला, प्रॉपर्टी डेवलपर्स ऐसोशिएसन अध्यक्ष अजय गर्ग, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालडा, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष सूरज गुल्हाटी, राजेन्द्र सेठी, स्वर्ण कार संघ अध्यक्ष यशपाल पंवार,पार्षद अजीत सिंह गोल्डी,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मदन नागपाल, महामंत्री अंशुल अरोड़ा,क्षेत्र रोड व्यापार संगठन अध्यक्ष राजेश भट्ट,स्वर्णकार संघ उपाध्यक्ष हितेन्द्र पंवार,बर्तन एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,मेन बाज़ार व्यापार संघ महामंत्री ललित सक्सेना,स्वर्णकार संघ से विवेक वर्मा, नागेन्द्र सिंह,रमनप्रीत सिंह, अतुल सरीन, सरदार चन्द्रमोहन नारंग, संजय पंवार, रमन अरोड़ा, राजपाल ठाकुर ,अशोक डंग आदि शामिल थे ।