विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ जनों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ जनों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित
ऋषिकेश -विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय होकर समाज की सेवा करने वाले वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने वरिष्ठ जनों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
banner for public:Mayor
इस अवसर पर वरिष्ठ कल्याण नागरिक संगठन के अध्यक्ष हरीश ढींगरा, साईं मंदिर समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश ढींगरा, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता क़लम सिंह कैंतुरा, व्यापार मंडल से राजकुमार अग्रवाल एवं समाजसेवी सीताराम को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समाज में विभिन्न क्षेत्रों में हमारे वरिष्ठ जन अपनी सहभागिता दिखा कर युवाओं का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के दौरान लॉकडाउन की स्थिति में भी वरिष्ठ जनों ने विभिन्न संगठनों के साथ जुड़कर जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का काम किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस समाज में वरिष्ठ जनों का सम्मान होता है वह समाज संस्कारवान बनता है,हमारी संस्कृति में बड़ों का सम्मान करना सिखाया है। हमें अपने बुजुर्गों का हमेशा आदर करना चाहिए।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि आज का युवा वर्ग राष्ट्र को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव से लाभ उठा सकता है।
इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, नगर निगम पार्षद विजेंद्र मोगा, सरोज डिमरी, रविंद्र राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।