श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
ऋषिकेश-अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देश भर के साथ देवभूमि ऋषिकेश के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग भी लिया जाएगा। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति से जुड़े सदस्य समर्पण राशि एकत्र करेंगे।उक्त निर्णय मनीराम मार्ग स्थित श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में आहूत हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया ।
banner for public:Mayor
उक्त जानकारी देते हुए तिलक बस्ती के अभियान प्रमुख प्रदीप कोहली ने बताया कि जिला संचालक सुदामा सिंंघल व जिला व्यवस्था प्रमुख संदीप मल्होत्रा द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों की बैठक लेते हुए बताया गया कि विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता, संतों व शेष समाज के साथ समिति से जुड़े सदस्य लोगों के साथ घर-घर जाएंगे। आगामी मकर संक्रांति (15 जनवरी) से 5फरवरी तक चलाने वाले इस सघन अभियान में परिवारों से संपर्क कर श्री राम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रसार कर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्र की जायेगी। अभियान प्रमुख प्रदीप कोहली ने बताया कि
देश की वर्तमान पीढ़ी को इस मंदिर के इतिहास की सच्चाइयों से अवगत कराने की योजना भी बनाई जा चुकी है। उन्होंने बताया इस जन-संपर्क अभियान में समाज स्वेच्छा से सहयोग करेगा। न्यास ने अभियान में पूर्ण पारदर्शिता के लिए कूपन व रसीदें छापी हैं। बैठक में राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल,कपिल गुप्ता, हरीश आनंद, इन्द्र गोदवानी, अनिता बहल, गीता मनचंदा, संगीता आनंद, स्वीटी कोहली, गोविंद ग्रोवर, मीनू मल्होत्रा, अजय कालड़ा, जितेंद्र आनंद ,हरि ओम कश्यप, राजेश वर्मा, ललित मनचंदा, मनीष गुलाटी, हरीश बांगा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।