योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित
ऋषिकेश – पतंजलि योगपीठ संस्थान के 26 वें स्थापना दिवस पर महिला पतंजलि योग समिति, ऋषिकेश के तत्वाधान में आज गुमानीवाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
banner for public:Mayor
विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव एवं महामंत्री आचार्य बालकृष्ण को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पतंजलि योगपीठ भारत का सबसे बड़ा योग शिक्षा संस्थान है जिसकी स्थापना बाबा रामदेव जी द्वारा भारत सहित विश्व में योग का अधिकाधिक प्रचार करने के उद्देश्य से की गई थी।उन्होंने कहा कि 25 साल पहले रोपा गया पौधा आज वट वृक्ष की भांति कार्य कर रहा है।श्री अग्रवाल ने कहा कि पतंजलि योगपीठ योग, आयुर्वेद, चिकित्सा ,शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहा है।श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड की देव संस्कृति योग एवं आयुर्वेद को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने में बाबा रामदेव जी के साथ आचार्य बालकृष्ण हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा देहरादून में प्रत्येक माह की 21 तारीख को योग का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,जिसमें विधानसभा के क्रमिक योगाभ्यास करते हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा में अब तक 31 योग के कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं जिसमें 31वें कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी द्वारा विधानसभा के कर्मियों को सम्मानित भी किया गया था।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बाबा रामदेव जी के सानिध्य में पतंजलि योगपीठ देश दुनिया में धर्म निष्ठ, राष्ट्र निष्ठ, योग निष्ठ ,अध्यात्मिक समाज की स्थापना में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना महामारी के चलते सभी से योग, प्राणायाम करने का आग्रह किया। अग्रवाल ने कहा कि योग एवं आयुर्वेद ने ही भारत वासियों को कोरोना से लड़ने की शक्ति प्रदान की है।
इस अवसर पर गुमानीवाला के ग्राम प्रधान राजेश व्यास, समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष सदानंद भट्ट, पतंजलि महिला योग समिति के अध्यक्ष सुनीता खंडूरी, पूर्व कैप्टन वीपी शर्मा, योग समिति के संरक्षक महिपाल सिंह त्यागी, विनोद मिश्रा, सुरेंद्र कुमार, हरविंदर कौर, अंजू रस्तोगी, सीमा कालरा, पुष्पा मित्तल, रजनी बिजलवान, मुकेश रतूड़ी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।