15 पेटी अंग्रेजी शराब सहित पुलिस ने दबोचा तस्कर

15 पेटी अंग्रेजी शराब सहित पुलिस ने दबोचा तस्कर
ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को अंग्रेजी शराब की 15 पेटी सहित हिरासत में लिया है। अभियुक्त एसेंट वाहन में तस्करी कर शराब ला रहा था जिसे रंगे हाथों दबोच लिया गया। पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख आठ हजार रूपये आंकी गई है।
banner for public:Mayor
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में निरंतर पुलिस की टीमों को कामयाबी हासिल हो रही है। एक बार फिर पुलिस की चौकसी के चलते शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ गया।कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आशुतोष नगर तिराहे के पास एक खाली प्लॉट पर संदिग्ध अवस्था में खडी एसेंट वाहन यू ए07-डी-6588 को चेक किया गया तो उसके अंदर 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस मामले में हत्थे चड़े अभियुक्त की पहचान दीपक चौहान पुत्र सबल सिंह चौहान निवासी बलजीत फार्म खाद्री श्यामपुर ऋषिकेश
उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई है।अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर बरामद एसेंट वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।