कोविड-19 की गाईडलाईन के अनुसार लोहड़ी महोत्सव आयोजित कर उत्तरांचल पंजाबी महासभा सांझा संस्कृति की विरासत को करेगी मजबूत-केवल कृष्ण लांबा

कोविड-19 की गाईडलाईन के अनुसार लोहड़ी महोत्सव आयोजित कर उत्तरांचल पंजाबी महासभा सांझा संस्कृति की विरासत को करेगी मजबूत-केवल कृष्ण लांबा
ऋषिकेश- उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा ने कहा कि लोहड़ी महोत्सव के साथ वर्ष भर महासभा की ऋषिकेश शाखा की ओर से जन कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
देवभूमि ऋषिकेश में तमाम त्योहारों को सांझा संस्कृति के साथ मनाए जाने की परंपरा को जारी रखते हुए महासभा इसे और मजबूत बनाने के लिए भी प्रयास करेगी। उक्त विचार उत्तरांचल महासभा के अध्यक्ष लांबा ने लोहड़ी महोत्सव के आयोजन को लेकर आहूत बैठक में व्यक्त किए।बैठक में कोविड-19 की गाईडलाईन का अनुपालन करते हुए लोहड़ी महोत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया गया।
banner for public:Mayor
गोविंद नगर स्थित वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली के कार्यालय में उत्तरांचल पंजाबी महासभा की आहूत बैठक में कोरानाकाल को देखते हुए इस वर्ष भव्य आयोजन के बजाय आवास विकास ,तिलक रोड ,देहरादून रोड, प्रगति विहार और गंगानगर में आगामी 13 जनवरी को लोहड़ी पर्व मनाने करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष केवल कृष्ण लांबा ने कहा कि युवाओं की हौसला अफजाई और बुजुर्गों का सम्मान पंजाबी महासभा की परंपराओं में शामिल है इसे जारी रखने के साथ-साथ सांझा संस्कृति की विरासत को भी मजबूत बनाने के लिए कार्य किया जाएगा।पंजाबी महासभा के महामंत्री (पार्षद) प्रदीप कोहली के संचालन में चली बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, योगेश पाहवा ,कैप्टन खुराना,अंशुल अरोड़ा,अमृतलाल कालड़ा, प्रतीक कालिया, गगनदीप सिंह बेदी, धीरज चतरथ,धर्मेश मनचंदा, अजय कालड़ा, हिमांशु अरोड़ा, जितेंद्र आनंद ,ज्योति शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।