खाली प्लाट से सीमेंट के कट्टों में छुपाई 80 पेटी देसी शराब कोतवाली पुलिस ने की बरामद!

खाली प्लाट से सीमेंट के कट्टों में छुपाई 80 पेटी देसी शराब कोतवाली पुलिस ने की बरामद!
ऋषिकेश- शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली पुलिस ने आज देसी शराब का जखीरा बरामद किया है। तस्करों ने बेहद शातिराना तरीके से एक खाली प्लॉट में सीमेंट के कट्टो में अस्सी पेटी शराब छुपा कर रखी थी जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा छापेमारी की कारवाई की भनक पर एक अभियुक्त अपने दुपहिया वाहन को छोड़कर फरार हो गया ।अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पकड़ी गई शराब की कीमत करीब साढे तीन लाख बताई जा रही है।
गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में कोतवाली पुलिस की सक्रियता शराब माफियाओं पर लगातार भारी पड़ रही है। तमाम तरह के नए-नए हथकंडे अपनाने के बावजूद शराब माफिया अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
banner for public:Mayor
पुलिस का मुखबिर तंत्र भी अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एक बार फिर से मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है।मुखबिर की सूचना पर आशुतोष नगर तिराहे के पास एक खाली प्लॉट पर संदिग्ध अवस्था में रखे हुए सीमेंट के कट्टों को चेक किया गया तो उसके अंदर देसी शराब जाफरान की 80 पेटियां पुलिस को बरामद हुई।दबिश की भनक पाकर मौके से एक अभियुक्त अपनी स्कूटी छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि आशुतोष नगर स्थित एक खाली प्लाट में कुछ संदिग्ध गतिविधियां हो रही है। पुलिस ने जाल बिछाकर छापेमारी की कार्यवाही की तो उक्त प्लाट से पुलिस की टीम को सीमेंट के कट्टों में छुपाई हुई अस्सी पेटी बरामद हुई।उन्होंने बताया कि अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर बरामद एक्टिवा स्कूटी को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।