लोनिवि सिंचाई संयुक्त मोर्चे ने अपनी मागों को लेकर दिया धरना

लोनिवि सिंचाई संयुक्त मोर्चे ने अपनी मागों को लेकर दिया धरना
ऋषिकेश-लोक निर्माण विभाग सिंचाई संयुक्त कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पीडब्ल्यूडी गेट पर एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया ।
banner for public:Mayor
सोमवार को लोक निर्माण विभाग सिंचाई के कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बाबू खान व संरक्षक अरुण पांडे के नेतृत्व में दिए गए धरने के दौरान बाबू खान ने कहा कि विभाग द्वारा उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसे लेकर तमाम कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगो पर उच्च न्यायालय के निर्णय का विभाग द्वारा अनुपालन किया जाना है। यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन के जाने के लिए बाध्य होंगे ।धरना देने वालों में उमाकांत शर्मा, प्रदीप कुमार, श्यामलाल ,अनिल कुमार, प्रवेश कुमार, योगेंद्र कुमार सुरेंद्र उनियाल लोकेश देवी राजवती देवी मोहनलाल, प्रेम सिंह ,किशन सिंह आदि शामिल थे।