जीवन की सरलता और सहजता के लिए पेड़ पौधे बहुत जरूरी -कृष्ण कुमार सिंघल

जीवन की सरलता और सहजता के लिए पेड़ पौधे बहुत जरूरी -कृष्ण कुमार सिंघल
ऋषिकेश-जीएमवीएन के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि पेड़ों के अंधाधुंध कटान के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। इसका असर यह है कि प्राकृतिक आपदाएं बढ़ी हैं। इसका एक मात्र हल यह है कि अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाएं और उनकी सुरक्षा भी हो।
banner for public:Mayor
शास्त्री नगर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान सुंदरकांड में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे राज्य मंत्री सिंघल ने क्षेत्रवासियों के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि’जीवन की सरलता के लिए पौधे जरूरी’ हैं। चिलचिलाती धूप में घने पेड़ों की छाया मां की ममता के समान सुकून देती है। जीवन की सरलता और सहजता के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। पेड़ों की संख्या बढ़ाने के साथ ही इसकी समुचित देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण का आने वाले वर्षों में व्यापक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। यह भविष्य में बाढ-सूखा पर काबू के लिए कारगर साबित होगा। धार्मिक क्रिया-कलापों के लिए भी पेड़-पौधों का होना जरूरी है। हरियाली बहाल रखने के लिए पौधरोपण आवश्यक है। इस दौरान प्रमोद कुमार शर्मा , शिवकुमार शर्मा , एस राणा,बुद्धि प्रकाश, जेएस राणा, प्रमोद सिलस्वाल, मदन लाल, सुशील कुलियाल, अमन कुकरेती, वीरेंद्र भारद्वाज ,अतुल थपलियाल आदि मोजूद रहे।