तीर्थ नगरी में मौसम के सर्द मिजाज पर बूंदाबांदी का भी लगा तड़का!

तीर्थ नगरी में मौसम के सर्द मिजाज पर बूंदाबांदी का भी लगा तड़का!

ऋषिकेश-तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सुपर संडे को सर्दी में बूंदाबांदी का तड़का भी लग गया।मणिकूट पर्वतों की तलहटी में बसे ऋषिकेश शहर में घने कोहरे और बादलों की वजह दिनभर मौसम का मिजाज बेहद ठंडा रहा।




​banner for public:Mayor

उत्तराखंड की देवभूमि मे पड़ रही जोरदार सर्दी में रविवार को बारिश का तड़का भी लगने जा रहा है। बूदांबांदी की शुरुआत से बारिश होने की पूरी संभावानाए बनी हुई है।योग नगरी ऋषिकेश में रविवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा। हाईवे पर वाहन रेंग रेंग कर चले। इधर सर्द हवाओं के चलते अब हाड़ कंपाने वाले सर्दी भी पड़ने लगी है। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर देवभूमि में भी देखने को मिल रहा है। अब तक अच्छी वाली ठंड का इंतजार कर रहे शहरवासियों को इसका अहसास रविवार को हुआ जब दिन भर सर्द हवाएं चलती इसबीच छिटपुट बारिश भी हो गई। दिन का अधिकतम तापमान भी गिर गया है। इधर ठंड बढ़ने पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को खुद के साथ-साथ अपने बच्चों व घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।यूं तो ठंड का मौसम आश्विन माह यानी सितंबर-अक्टूबर के मध्य में ही शुरू हो जाता है। वर्षों पूर्व जब रामलीलाएं शुरू होती थी, तो हल्की-हल्की यानी गुलाबी ठंड वाला मौसम रहता था, पर ग्लोबल वार्मिंग के चलते अब ठंड भी देर से आने लगी है। इसलिए लोगों के गर्म कपड़े भी देरी से निकलते थे।लेकिन अब सर्दी शबाब पर है।पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। रविवार को सुबह से ही आसमान में काली घटाएं दिखने लगी थी और सर्द हवाएं भी चल रही थी। ऐसे में ठंड बढ़ गई और घर से बाहर निकले लोग मंकी कैप सहित गर्म कपड़े पहने और शॉल ओढ़े नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: