शहर के सिख समाज के लोगों ने कृषि कानून के विरोध में पीएम मोदी का पुतला फूंका

शहर के सिख समाज के लोगों ने कृषि कानून के विरोध में पीएम मोदी का पुतला फूंका

ऋषिकेश- नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर सिख समाज के लोगों ने शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही आक्रोशित लोगों ने किसान विरोधी काला कानून करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका।





​banner for public:Mayor

ऋषिकेश के घाट चौराहे पर एकत्र हुए आक्रोशित जन समूह ने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल के लोग शामिल थे। प्रदर्शन कारियों का आरोप था कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह किसान और मजदूर विरोधी है। उसे किसान की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। देश के एक अरब से ज्यादा आबादी को भोजन उपलब्ध कराने वाले देश के किसान अपनी वाजिब मांग को लेकर सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन ये केंद्र सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। आज देश के अन्नदाता सड़क पर आंदोलन कर रहे है और मोदी सरकार उनकी समस्या को सुनने के बजाए उनपर दंडात्मक कार्रवाई कर रही है। प्रदर्शन कारियों का कहना था कि सरकार को हर हाल में इस काले कानून को वापस लेना ही होगा। आज पूरा देश इन किसानों के साथ खड़ा है। प्रदर्शनकारियों में गोबिंद सिंह, दिनेश कोठारी, ललन राजभर, ललित मोहन मिश्रा, मंगा सिंह, इदंरपाल सिंह, तजिंदर सिंह चिटकारा,जगमीत सिंह, परमजीत सिंह, मोहिंदर सिंह, जय्मल सिंह, इकबाल सिंह, हिम्मत सिंह, हरविंदर सिंह, अजित सिंह, सिमरजीत सिंह, तीर्थ सिंह, करनप्रीत सिंह, सतवीर सिंह, राजिंदर सिंह, जगजीत सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: