केंद्र एवं राज्य सरकार की नाकामियों से जनता में हताशा- राजपाल खरोला

केंद्र एवं राज्य सरकार की नाकामियों से जनता में हताशा- राजपाल खरोला

ऋषिकेश- कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने शहरी क्षेत्र के बाद आज ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी ।इस दौरान उन्होंने विभिन्न बाजारों में भ्रमण कर दुकानदारों से कुशलक्षेम पूछी।




​banner for public:Mayor

मिशन 2022 के लिए अपनी चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए कांग्रेस नेता राजपाल खरोला लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं।एक और उन्होंने जहां ऋषिकेश विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूती के लिए बूथों की मजबूती पर भी उनका फोकस बना हुआ है ।इस संदर्भ में वे लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में लेते रहे हैं। इन सबके बीच नूतन वर्ष के आगाज के साथ ही उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।आज दोपहर कांग्रेस नेता खरोला
ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र गुमानीवाला,अमित ग्राम,मनसा देवी बाजार में छोटे, मध्यम,गरीब व्यापारियों व आम लोगों का हालचाल जाना व उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने बताया कि लोगों में केंद्र एवं उत्तराखंड सरकार की नाकामियों को लेकर गहरी निराशा है। वर्ष 2022 में उत्तराखंड की सत्ता कांग्रेस को सौंपने का जनता मन बना चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: