कोराना से मुक्ति के लिए सिंधी बिरादरी ने किया विशेष गंगा आरती का आयोजन

कोराना से मुक्ति के लिए सिंधी बिरादरी ने किया विशेष गंगा आरती का आयोजन
ऋषिकेश- नया दशक… नया हौसला, नया साल और नई उम्मीदे। कुछ यही संदेश को लेकर देवभूमि ऋषिकेश के सिंधी बिरादरी ने पतित पावनी मां गंगा की विशेष आरती का आयोजन किया।
banner for public:Mayor
इस दौरान आरती में मोजूद बिरादरी से जुड़े सैकड़ों सदस्यों ने देश में शांति, समृद्धि और कोरोना से मुक्ति की कामना की। मां गंगा की। मनमोहक आरती करने के पश्चात गंगा और घाटों पर स्वच्छता की अपील भी की गई। सिंधी बिरादरी के अध्यक्ष प्रेम कुमार चंदानी ने बताया कि गंगा हमारे भारत की आन- बान और शान हैं। भारत की सिंचाई, पेयजल, धार्मिक, तीर्थाटन का स्रोत मां गंगा हैं। हमारा भारत मां गंगा के आशीर्वाद से समृद्धि की ओर अग्रसर हो यही कामना है ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को मां गंगा की निर्मलता अविरलता के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इस अवसर पर सिंधी लेडीज क्लब की अध्यक्ष भावना सिंधी, सिंधु यूथ क्लब के अध्यक्ष पंकज चंदानी, सुरेंद्र मोहन पाहवा ,वितेन्द्र पाहवा, इंद्र कुमार गोदवानी, राजकुमार सिंधी ,कृष्ण कुमार, राजेश छीछड़ा,नीरज कुकरेजा ,अंजू पाहवा ,अर्चना पाहवा, शिवकुमार ,दिलीप लालवानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।