आसराविहिनों के लिए उत्तरांचल पंजाबी महासभा की युवा इकाई के सदस्य बने रहमत का फरिश्ता!

आसराविहिनों के लिए उत्तरांचल पंजाबी महासभा की युवा इकाई के सदस्य बने रहमत का फरिश्ता!

ऋषिकेश- शहर में जन कल्याणकारी कार्यों में बड़चड़ कर भागीदारी करने के बाद उत्तरांचल पंजाबी महासभा की युवा इकाई ने आसराविहिनों के लिए भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है ।उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए युवा इकाई के सदस्यों ने खुले आकाश के नीचे रहने वाले मजबूर लोगों के लिए कंबल वितरण का अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में बीती देर रात शहर के विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में ठंड से ठिठुर रहे मजलूमों को कंबल का वितरण किया गया।





​banner for public:Mayor

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ऋषिकेश युवा इकाई के अध्य्क्ष गगनदीप सिंह बेदी व उनकी टीम से नये साल 2021 की शुरुआत जरूरतमंद लोगो को कम्बल वितरण कर की । सरदार गगनदीप सिंह बेदी ने बताया कि हमने अभी 22 कम्बल उत्तरांचल पंजाबी युवा इकाई के सहयोग से वितरित किये है,आगे भी इसी प्रकार चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाकर कंबल वितरित किए जायेंगे।इस अवसर पर सरदार अजीत सिंह बेदी, महेश किंगर,अमित सूरी, नरेन्द्र खुराना,सरदार हरिचरण सिंह,भारतभूषण रावल ,हर्ष चुग आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: