पेन-इंडिया फाउंडेशन की ओर से बच्चों को बांटी गई पाठ्य सामग्री

पेन-इंडिया फाउंडेशन की ओर से बच्चों को बांटी गई पाठ्य सामग्री
ऋषिकेश- नव वर्ष के उपलक्ष्य में पाठ्य सामग्री पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। पेन-इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) की ओर से भानियावाला स्थित बस्ती के निकट बच्चों को स्टेशनरी सामग्री बांटी गई।
banner for public:Mayor
पेन-इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) के संस्थापक अनूप रावत व सहसंस्थापक संतोष बुड़ोकाटी ने नववर्ष भानियावाला स्थित बस्ती के बच्चों के बीच मनाया। उन्होंने बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। नव वर्ष पर कॉपी, पेंसिल रबर के रुप में गिफ्ट पाकर बच्चे बेहद खुश नजर आए। अनूप रावत ने कहा कि इस तरह इन निर्धन बच्चों की मदद की जाए तो निरक्षरता को कम किया जा सकता है। किताब और कॉपी बंटी गई, क्योंकी जो गरीब बच्चे कोरोना के कारण मायूस होकर पढ़ाई से वंचित रह गए थे, उनको कुछ मदद मिल सके उनकी पढाई बाधित ना हो इसलिए स्टेशनरी वितरित की गई। संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि समाज को संपूर्ण शिक्षित बनाने के लिए संपन्न परिवारों से मदद के लिए आगे आने की अपील की। उनकी मदद से देश से अनपढ़ता दूर होने के साथ शिक्षित समाज की स्थापना हो सकेगी। इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका दीपालिका भी मौजूद रहे।