शब्द कीर्तन और गुरूवाणी के साथ निर्मल आश्रम गुरूद्वारे में श्रद्वालुओं ने नूतन वर्ष का किया स्वागत

शब्द कीर्तन और गुरूवाणी के साथ निर्मल आश्रम गुरूद्वारे में श्रद्वालुओं ने नूतन वर्ष का किया स्वागत
ऋषिकेश- तीर्थ नगरी के निर्मल आश्रम गुरूद्वारे में नूतनवर्ष का जश्न संगतों ने सबद कीर्तन और गुरुवाणी का श्रवण कर मनाया।
banner for public:Mayor
बेहद खुशनुमा माहौल में आयोजित कार्यक्रम में आश्रम के परम पुज्यनीय मंहत राम सिंह जी महाराज और संत जौध सिंह महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को नूतन वर्ष पर आशीर्वाद दिया। उन्होंने लोगों से प्रभु भक्ति में लीन रहकर मानव व समाज सेवा करने को कहा। कहा कि, आश्रम द्वारा चलाए जा रहे सभी सामाजिक कार्य गुरुओं की कृपा का फल है। उन्होंने कहा कि नव वर्ष में सभी लोगों को लोभ, मोह, क्रोध, अहंकार को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में खुशी जैसी कोई खुराक नहीं है। खुश व्यक्ति ही जीवन में सुखी रहता है। वीरवार की रात निर्मल आश्रम गुरुद्वारे में नववर्ष के आगमन की खुशी में विशेष दीवान सजाया गया था। सबद कीर्तन के प्रश्चात गुरू महाराज का अतूट लंगर बरता गया।इस अवसर पर ब्रिकमजीत सिंह, आत्मप्रकाश, चरणजीत सिंह, सूरज गुल्हाटी,अनिल किंगर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।