स्वरोजगार के माध्यम से महिलाओं को बनाया जाए आत्मनिर्भर – जयेंद्र रमोला

स्वरोजगार के माध्यम से महिलाओं को बनाया जाए आत्मनिर्भर – जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ग्रामसभा छिद्दरवाला में ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वरोज़गार से जोड़ने को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया ।
कार्यशाला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा की आज पूरे देश में कोरोना महामारी ने अपने पैर पसार रखे हैं, साथ ही हमारे प्रदेश के नौजवान जो की दूसरे प्रदेशों में रोज़गार के लिए गए थे उसमें से अधिकतर बीमारी और बेरोज़गारी के चलते अपने प्रदेश के अंदर वापस लौट आए थे परंतु अब प्रदेश सरकार की रोज़गार के प्रति संवेदनहीनता के कारण कि प्रदेश सरकार दूसरे प्रदेशों से लौटे हमारे प्रवासी भाइयों को रोज़गार देने में व उनको प्रदेश में रोकने में असमर्थ रहे जिस कारण लगभग सभी लोग वापिस अन्य प्रदेशों को लौट गये ।परन्तु वहॉं भी रोज़गार की स्तिथि अभी जस की तस है और आज बढ़ती महंगाई के दौर में घर चलाना बहुत ही मुश्किल है ।इसलिये घरेलू महिलाओं के घर पर ही स्वरोज़गार जैसे हल्दी पैकिंग, धूप निर्मित व मशरूम उगाने जैसे उत्पादों के माध्यम से स्वयं की कमाई कर घर चलाने में मदद कर सकती है और हम ऐसे रोज़गारों के लिये महिलाओं के समूह को हर सम्भव मदद करेंगे ।





​banner for public:Mayor

चन्दा कश्यप ने कहा कि आज के दौर में एक व्यक्ति की कमाई से घर चलना मुश्किल है और नौकरियाँ भी सीमित है साथ ही घरेलू महिलाओं को घर के काम भी ज़रूरी हैं अगर घर के कामों से बजे समय में घर पर ही या घर के आसपास ऐसे स्वरोज़गार उपलब्ध हो जाये तो मध्यम वर्गीय व निम्न वर्गीय परिवारों को बहुत राहत मिल सकती है ।
कार्यक्रम में अंशुल त्यागी,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला,जितेन्द्र त्यागी, अंजली कश्यप,रीता देवी, रूबी देवी, सुदेव देवी, मीनाक्षी थापा, वर्षा थापा, पूजा देवी, शशी देवी, जय नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: