शहर की बेटियां देवभूमि का गौरव और बहुएं बड़ा रही हैं मान- हितेंद्र पंवार

शहर की बेटियां देवभूमि का गौरव और बहुएं बड़ा रही हैं मान- हितेंद्र पंवार
ऋषिकेश-दिल्ली में जज बनी ऋषिकेश निवासी कात्यायनी शर्मा कंडवाल का रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल ने भव्य अभिनंदन किया।
वृहस्पतिवार की दोपहर क्लब से जुड़े सदस्य प्रगति विहार स्थित उनके आवास पर पहुंचे जहां उनकी विशेष उपलब्धि पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने कहा कि तीर्थ नगरी देश का वो गौरवशाली शहर हैं जहां बेटियां देवभूमि का गौरव और बहुएं शहर का मान बड़ा रही हैं। दिल्ली न्यायिक सेवा में सेकंड टॉपर बन कर उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाली कात्यायनी शर्मा कंडवाल की उपलब्धि से युवाओं को आगे बड़ने की प्रेरणा मिलेगी।
banner for public:Mayor
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की बेटी कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने दिल्ली में जज बन प्रदेश का नाम रोशन किया है। कात्यायनी मूल रूप से पौड़ी जनपद की रहने वाली है। कात्यायनी का विवाह वर्ष 2015 में प्रगति विहार ऋषिकेश निवासी प्रांशु शशि कंडवाल से हुआ है। प्रांशु शशि कंडवाल भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल तथा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी सेवानिवृत डॉ. शशि कंडवाल के पुत्र हैं। क्लब की ओर से उनका अभिनंदन करने वालों में संजय सकलानी, संदीप गोस्वामी, राजेंद्र बिज्लवान,दीपक तायल,संजय पंवार, देव अग्रवाल आदि शामिल थे।