शहर के पार्कों के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू होने पर ऋषिलोक कॉलोनी वासियों ने महापौर का किया अभिनंदन

शहर के पार्कों के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू होने पर ऋषिलोक कॉलोनी वासियों ने महापौर का किया अभिनंदन

बच्चे ,महिलाएं एवं बुजुर्ग सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे शहर के पार्क-अनिता ममगाई

ऋषिकेश- थीम बेस्ड योजना के साथ शहर के पार्कों के कायाकल्प करने की कवायद शुरु कर चुके निगम प्रशासन की कार्य प्रणाली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।खासतौर पर विभिन्न कॉलोनी वासी निगम की योजना को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ऋषि लोक कॉलोनी वासियों ने क्षेत्र के पार्क के जीर्णोद्धार की घोषणा पर महापौर को साधुवाद दिया है ।





​banner for public:Mayor

आज दोपहर महापौर अनिता ममगाई के कैंप कार्यालय में पहुंचे ऋषि लोग कॉलोनी समिति से जुड़े सदस्यों ने देवभूमि ऋषिकेश के पार्कों को सजाने और संवारने की घोषणा पर महापौर का अभिनंदन किया।समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने महापौर के कैम्प कार्यालय में पहुंचकर शहर के अन्य महत्वपूर्ण पार्कों के साथ ऋषिलोक कॉलोनी के पार्क के जीर्णोद्धार के लिए तकनीकी सर्वे कराने के लिए महापौर का आभार जताया। समिति के अध्यक्ष नवीन अरोड़ा ने महापौर को बताया कि क्षेत्र के पार्क के जीर्णोद्धार के लिए वर्षों से समिति से जुड़े सदस्य जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे थे लेकिन इस और कभी भी ध्यान नहीं दिया गया। जीर्ण शीर्ण अवस्था में पार्क के होने के कारण पार्क का उपयोग नही हो पा रहा था। इस अवसर पर महापौर समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि शहर का चहुमुंखी विकास कराने के साथ-साथ विभिन्न कालोनियों में पार्कों को सजाने और संवारने के लिए भी निगम प्रतिबद्ध है ।इसके लिए योजना बनाकर पार्कों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। शुरुआती चरण में 4 पार्को को थीम बेस्ड योजना के अंतर्गत उनका जीर्णोधार कराया जाएगा। पार्को में , आकर्षक लाइटिंग, स्टील बेंच-कुर्सी, बच्चों के लिए झूला, खेल उपकरण समेत अन्य सुविधाएं भी आकर्षण का केन्द्र होगीं।बच्चों ,बुजुर्गों, महिलाओं के साथ यूथ को पार्क अपनी तरफ आकर्षित कर सकें इसपर खासा ध्यान दिया जायेगा।महापौर ने समिति से जुड़े सदस्यों को जानकारी दी कि बच्चों के लिए पार्कों में झूले और रबर मैटिंग लगेंगे ताकि गिरने में चोट ना लगे ।नौजवानों के खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट का प्रस्ताव बनाया गया है। जबकि बुजुर्गों के लिए मॉर्निंग वॉक पाथ वे बनाये जाएंगे।उन्होंने बताया बताया कि पार्कों की खूबसूरती में म्यूजिकल फाउंटेन एवं सेल्फी स्पॉट आकर्षण का केंद्र रहेंगे। महापौर का अभिनंदन करने वालों में नवीन अरोड़ा, सत्यनारायण लेख वार, रजत बिश्नोई, राजकुमारी जुगलान, किरण जोशी, मधु भट्ट, दिनेश मुदगल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: