देवभूमि को गौरवान्वित करने वाली शिल्पा भाटिया का महापौर ने किया अभिनंदन

बेटियां हर क्षेत्र में भर रही है ऊंची उड़ान-अनिता ममगाई

देवभूमि को गौरवान्वित करने वाली शिल्पा भाटिया का महापौर ने किया अभिनंदन

ऋषिकेश- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी पद के लिए आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल कर तीर्थनगरी को गोरवान्वित करने वाली ऋषिकेश की बेटी शिल्पा भाटिया को महापौर अनिता ममगाई ने सम्मानित किया।





​banner for public:Mayor

बुधवार की शांम देहरादून रोड स्थित शहर की होनहार बेटी शिल्पा भाटिया के आवास पर पहुंची महापौर ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया ।इस मौके पर महापौर ने कहा कि बेटियां अब किसी से कम नहीं है। इसके साथ ही हर क्षेत्र में बेटियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। जिससे यह साबित होता है कि सामाज में बदलाव आया है।उन्होंने कहा कि बेटिया आज हर क्षेत्र में ऊंची उड़ान भर रही है, ऐसे क्षेत्र जिसमें पुरुषों का ही दबदबा रहा है, उनमें भी बेटियों ने अपने को साबित कर दिखाया है। महापौर ने कहा कि भारतीय संस्कृति इस बात की साक्षी रही है कि बेटा एक कुल का तो बेटियां दो कुलों के मान सम्मान की रक्षक होती है। आदि काल से परंपरा रही है कि नारी जाति ने कभी भी अपने दायित्व से मुहं नहीं मोड़ा। बेटियों के मान सम्मान की बात आए तो बस इतना ही पर्याप्त है कि उनको कभी शिक्षा से वंचित नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि हर अभिभावक को अपनी संतान के प्रति कभी दो भाव नहीं रखने चाहिए। अगर बेटी मेहनत करती है तो उसको भी बराबर का मौका देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: