“रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल “के सहयोग से ‘महापौर’ ने जरूरतमंदों को बांटे “कंबल”

“रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल “के सहयोग से ‘महापौर’ ने जरूरतमंदों को बांटे “कंबल”

ऋषिकेश- नगर निगम प्रशासन तीर्थ नगरी में गरीब तबके के लोगों के लिए मददगार बना हुआ है। शहर में जाड़े के मौसम की दस्तक के बाद से निगम प्रशासन की ओर से चरणबद्ध तरीके से जहां आसराविहिनों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं वही महापौर अनिता ममगाई के विशेष आग्रह पर शहर की अन्य सामाजिक संस्थाएं भी इस दिशा में गरीबों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में महापौर के कैंप कार्यालय में रोटरी ऋषिकेश रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के तत्वावधान में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।ठंड से परेशान आसराविहिनों के चेहरे कंबल पाकर खिल उठे।





​banner for public:Mayor

बुधवार की शाम नगर निगम महापौर के कैम्प कार्यालय में रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल की और से गरीब तबके के लोगों को कंबल वितरित किए गए ।इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने कहा कि मानवता की मिसाल के लिए तीर्थ नगरी देश के उन चुनिंदा शहरों में से एक है जहां ना तो कोई गरीब भूखा सोता है और नाही किसी मजलूम और आसराविहीन को बिना कंबल के रातें गुजारनी पड़ती है। शहर की अनेकों संस्थाएं पिछले 2 माह से लगातार इस तरह के कार्यक्रम चलाकर गरीबों के लिए मसीहा बनी हुई है। उन्होंने रोटरी ऋषिकेश सेट्रल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जब जब क्लब को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने को कहा गया तो तुरंत क्लब की ओर से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई गई। इस दौरान क्लब अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने महापौर को आश्वस्त किया कि आगे भी जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव क्लब की ओर से बड़चड़ कर सहयोग किया जाता रहेगा।कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान हरि रतूड़ी, संजय सकलानी, विकास गर्ग, दीपक तायल, देवव्रत अग्रवाल, संजय पंवार,राजेंद्र बिजलवान, संदीप गोस्वामी, राजकुमारी जुगलान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: