उत्तराखंड की विभूतियों को समर्पित पेन-इंडिया फाउंडेशन का वार्षिक कैलेंडर ‘बारामास-2021’

उत्तराखंड की विभूतियों को समर्पित पेन-इंडिया फाउंडेशन का वार्षिक कैलेंडर ‘बारामास-2021’
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने निशुल्क शिक्षा के लिए पेन-इंडिया फाउंडेशन के प्रयास को सराहा
ऋषिकेश- पेन-इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) ने अपने तीसरे वार्षिक कैलेंडर ‘बारामास-2021’ को उत्तराखंड की विभूतियों का समर्पित किया। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कैलेंडर का विमोचन किया। इसमें उत्तराखंड की विभूतियों को उनके संक्षिप्त विवरण के साथ शामिल किया गया है।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने पीआईएफ के तीसरे वार्षिक कैलेंडर ‘बारामास-2021’ का विमोचन किया। इसमें उत्तराखंड की महान विभूतियों के संक्षिप्त जीवन परिचय के साथ तैयार किया गया है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि वार्षिक कैलेंडर में संक्षित विवरण के साथ जिस तरह महान विभूतियों को शामिल किया गया वो एक सराहनीय व अभिनव पहल है। स्कूल के नौनिहालों व युवाओं को उत्तराखंड के इन विभूतियों को जानने का मौका मिलेगा।
पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि पेन-इंडिया स्कूल के माध्यम से निर्धन बच्चों को निशुल्क व गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। बच्चों को एक्टिविटी बेस्ड एजुकेशन देना फाउंडेशन का लक्ष्य है। पीआईएफ के संस्थापक अनूप रावत व सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि सांस्कृतिक, इतिहासकार व मीडिया जगत के जानकारों से विचार-विमर्श के बाद कैलेंडर का कंटेट तैयार किया गया। हमारा लक्ष्य युवाओं को राष्ट्र व राज्य निर्माण में उत्तराखंड की अंजान विभूतियों से रुबरू करवाना है।
banner for public:Mayor
पेन-इंडिया फाउंडेशन के वार्षिक कैलेंडर में शामिल विभूतियां
‘स्वतंत्रता आंदोलनकारी’ डॉ.भक्त दर्शन रावत, ‘पर्यावरणविद्’ सुंदरलाल बहुगुणा, ‘महामंडलेश्वर’ स्वामी वेद भारती, ‘साहित्यकार’ लीलाधर जगूड़ी, ‘आईपीएस’ अनिल धस्माना, ‘कर्नल’ अजय कोठियाल, ‘मेजर जनरल’ स्मिता देवरानी, ‘आईएएस’ राजेंद्र भूषण बेंजवाल, ‘गढ़ रत्न’ नरेंद्र सिंह नेगी, ‘शिक्षिका’ सुधा पैन्यूली, ‘आईएएस’ मंगेश घिल्डियाल, ‘क्रिकेटर’ एकता बिष्ट