वॉलीबॉल टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को महापौर ने किया सम्मानित

वॉलीबॉल टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को महापौर ने किया सम्मानित
ऋषिकेश- नगर निगम महापौर ने कहा कि खेलों की और प्रोत्साहित करके ही हुए युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सकता है। युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए बेहतर शिक्षा के साथ-साथ खेलों के लिए प्रोत्साहित किया जाना बेहद आवश्यक है। उक्त विचार नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज दोपहर डीएसबी स्कूल के निकट कांजी हाऊस में रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को इनामी राशि सहित ट्रॉफी प्रदान की।
banner for public:Mayor
सोमवार को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया। फाइनल मैच में पहुंची दोनों के खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। चैंपियनशिप के समापन अवसर पर विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित करने पहुंची नगर निगम महापौर ने इस अवसर पर दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों में हार जीत नहीं बल्कि सच्ची खेल भावना के साथ उसे खेला जाना ज्यादा महत्वपूर्ण है।नशे को खत्म करने के लिए खेलों को प्रोत्साहन देना जरूरी है।उन्होंने कहा कि जवानी में पैर रखने वाले युवाओं को अगर हम पढ़ाई के साथ साथ उनका थोड़ा समय खेल कूद की ओर ध्यान दिलाएं तो इससे युवा बुरी संगत से बचने के साथ अपना बेहतर भविष्य भी बना सकेंगे और जिंदगी मे सफल होंगे। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल को भी साधुवाद दिया। इससे पूर्व खेल मैदान में महापौर द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।इस दौरान क्लब अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने महापौर को शॉल उड़ाकर उनका स्वागत और अभिनंदन भी किया।इस अवसर पर सचिव संजय सकलानी, कोषाध्यक्ष विकास गर्ग , पूर्व अध्यक्ष दीपक तायल , पूर्व अध्यक्ष सीए हरि रतूड़ी , संदीप गोस्वामी ,राजेंद्र बिजलवान ,सुमित शर्मा, देवदत्त अग्रवाल अविनाश अग्रवाल , संजीव चौहान , विकास गर्ग, मानवेंद्र कंडारी, विकास बिष्ट ,दीपक पुंडीर और अमन रावत आदि मोजूद रहे।