तीर्थ नगरी में बारिश के बाद बड़ी सर्दी,कोहरे ने किया डबल अटैक!

तीर्थ नगरी में बारिश के बाद बड़ी सर्दी,कोहरे ने किया डबल अटैक!
ऋषिकेश-रात को हुई बारिश के बाद तीर्थ नगरी जबरदस्त सर्दी की चपेट में आ गई है। कड़क सर्दी के साथ कोहरे की सफेद चादर लोगों पर डबल अटैक कर रही है।
तीर्थ नगरी में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा। कोहरे और सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। मौसम विभाग की माने तो अभी कुछ दिन कोहरे से निजात नहीं मिलेगी।देवभूमि में मौसम लगातार रंग बदल रहा है। सुबह शहर व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। ठंड और कोहरे के चलते रोडवेज अड्डे और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या कम रही। कोहरे का असर शहर के बाजार पर भी पड़ा। बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
banner for public:Mayor
सर्दी में सोमवार को सुबह से कोहरे के साथ सर्द हवा ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। स्वेटर, टोपी-मफलर आदि लगाकर ही लोग घरों से निकले। बाजारों व सड़कों के किनारे लोग अलाव तापते दिखे। वहीं सुबह धुंध के कारण वाहन भी धीमी गति से आते-जाते दिखे।
घने कोहरे के चलते सोमवार को सड़क पर लाइट जलाने के बावजूद वाहन रेंगते नजर आए। ठंड के चलते बाजारों में भी भीड़ कम रही। वाहनों से सड़क पर उतरने से गंतव्य तक जाने के लिए यात्रियों को व्यापक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भोर से ही घने कोहरे ने शहर को चपेट में ले लिया। सर्द हवा के चलते लोग कांपने लगे। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव तापते रहे। घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक सा लगा दिया। सुबह 10 बजे तक घने कोहरे के चलते लाइट जलाने के बावजूद सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। बाजारों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। उधर खराब मौसम के चलते आम लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित रही। सरकारी व निजी कार्यालयों में ज्यादातर कर्मचारी विलंब से पहुंचे।