देश के लिए सदैव धड़कता है दिल- हैदर अमान हैदर

देश के लिए सदैव धड़कता है दिल- हैदर अमान हैदर
ऋषिकेश-उसे अपनी मिट्टी से बेहद लगाव है।दुबई मैं रहकर भी उसका दिल अपने वतन भारत के लिए धड़कता है।जी हां हम बात कर रहे हैं ऋषिकेश के लाल और देश के मशहूर शायर अमान हैदर जैदी की। एक टीवी शो में जज की भूमिका निभाने के लिए अपने वतन लौटे देश के मशहूर शायर अमान हैदर जैदी दुनियाभर में अपनी शायरी की शंमा जलाकर देश का नाम बुलंद करते रहे हैं।
banner for public:Mayor
रविवार की दोपहर शीशम झाड़ी स्थित एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब हुए अमान ने बताया कि उनकी शिक्षा इसी देवभूमि से हुई है।उनके वालिद आईडीपीएल फैक्ट्री में मुलाजिम थे।पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविधालय से ग्रेजुएशन करने के प्रश्चात उनकी दुबई में नोकरी लग गई।एक मुशायरे मेंं जाने के बाद उनका शौक अचानक से कुछ इस कदर शेरों शायरी की दुनिया में बड़ा की वह उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया ।देश के तमाम नामचीन शायरों सहित कुमार विश्वास जैसे विख्यात कवियों के साथ मंच सांझा कर चुके अमान हैदर जैदी अनेको मर्तबा यूनाइटेड किंग्डम ,ऑस्ट्रेलिया ,यूरोप ,कनाडा ,अमेरिका के साथ कई देशों के कार्यक्रमों प्रतिभाग कर महफिलें लूट चुके हैं।उन्होंने बताया वह भारतीय सेना तथा भारतीय दूतावास के लिए भी कार्यक्रमों का हिस्सा बन चुके हैं ।लद्दाख में आयोजित कार्यक्रम एक शाम जवानों के नाम, जश्न ए हिंद आदि कार्यक्रमों में भी उनकी प्रस्तूतियों को बेपनाह प्यार मिलता रहा है। जिसके बाद उन्हें नेशनल काउंसलिंग ऑफ प्रमोटिंग उर्दू के लिए भारत सरकार की ओर से सम्मानित भी किया गया ।उन्होंने बतायाअब वह प्रख्यात कवि अशोक चक्रधर एवं प्रख्यात गीतकार समीर के साथ एक टैलेंट शो 100 करोड़ का कवि मैं जज की भूमिका निभा रहे हैं जिसकी शूटिंग के सिलसिले में अभी तीन पूर्व ही मुंबई से लौटे हैं।उक्त टेलेट शौ का निर्माण एवं निर्देशन प्रख्यात निर्देशक सारेगामा ,अंताक्षरी जैसे कार्यक्रम बनाने वाले मनेंद्र सिंह कर रहे हैं । पत्रकार वार्ता में रवि जैन, मधु जोशी, अभिषेक शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, अनिरुद्ध सिंह आदि भी मौजूद थे।