दिल्ली में जज बनकर उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाली कात्यायनी शर्मा कंडवाल का हुआ ग्रैंड वेलकम

दिल्ली में जज बनकर उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाली कात्यायनी शर्मा कंडवाल का हुआ ग्रैंड वेलकम

ऋषिकेश-दिल्ली में जज बनकर देवभूमि को गोरवान्वित करने वाली कात्यायनी शर्मा कंडवाल का आज ऋषिकेश आगमन पर जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया।





​banner for public:Mayor

ऋषिकेश बार एसोसिएशन के सदस्यों सहित विभिन्न संस्थाओं ने इस मौके पर उनकी उपलब्धि की खुलकर सराहना की।अभिनंदन कार्यक्रम के उपरांत कात्यायनी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जीवन में कोई भी माइलस्टोन हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम तो करना पड़ता ही है साथ में परिवार की भी अहम भूमिका रहती है। उसने जो उपलू हासिल की है उसके लिए उसके मायके और ससुराल दोनों पक्षों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि देश की बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह जिन उम्मीदों को लेकर आज इस मुकाम पर पहुंची है उस पर खरा उतरने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ेंगी।स्वागत करने वालों में उनके ससुर शशि कंडवाल, सास कुसुम कंडवाल सहित संजय शास्त्री, वीरेंद्र शर्मा ,राजेंद्र सिंह भंडारी ,राकेश मियां, सुदेश कंडवाल , जितेंद्र अग्रवाल , उषा जोशी, सुंदरी कंडवाल, रीना शर्मा , जयंत किशोर शर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: