नवनियुक्त पद्दाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट

नवनियुक्त पद्दाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट
ऋषिकेश – बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज नवनियुक्त वीरभद्र मंडल के अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजकुमार भारती एवं ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रविंद्र कश्यप ने विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया।
banner for public:Mayor
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बधाई देते हुए कहा की संगठन द्बारा दिए गए दायित्व को सभी मंडल अध्यक्ष पूरी ईमानदारी एवं निष्टावान होकर भारतीय जनता पार्टी के उद्धेश्यों को नई उचाईयों तक ले जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संगठन द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को जो जिम्मेवारी दी गई है उसके तहत समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचायें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अनुसूचित समाज एवं ओबीसी समाज के लिए काम करें एवं सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ उन्हें पहुंचाएं।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, वीर भद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, आरती दुबे, सुनीता भंडारी, पार्षद सुंदरी कंडवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।