रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का निर्मल आश्रम के महंत राम सिंह जी महाराज व क्लब अध्यक्ष हितेंद्र पवार ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का निर्मल आश्रम के महंत राम सिंह जी महाराज व क्लब अध्यक्ष हितेंद्र पवार ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
ऋषिकेश- वॉलीबॉल के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी। खिलाड़ियों के शानदार स्मैश और बेहतरीन ड्डाप पर खेलप्रेमी मंत्रमुग्ध नजर आये। मौका था रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का जिसका विधिवत शुभारम्भ डी. एस. बी. स्कूल के निकट कांंजी हाऊस प्लाट मे निर्मल आश्रम के परम पुज्यनीय महन्त राम सिंह जी महाराज ओर क्लब अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने संयुक्त रूप से किया।
banner for public:Mayor
शनिवार को टूर्नामेंट में प्रथम मुकाबला ऋषिकेश एलाइंस तथा रायवाला की टीम के बीच हुआ । दोनों निर्मल आश्रम के महंत राम सिंह जी महाराज निर्मल आश्रम के महंत टीमों के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच देखने आए दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी ।इससे पूर्व मुख्य अतिथि राम सिंह महाराज को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपना परिचय दिया। सूर्य मिनिस्टर आयोजक क्लब के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने बताया कि आगामी 28 दिसंबर को फाइनल मैच के साथ टूर्नामेंट का समापन होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो चैट के लिए 51 हजार और ट्राफी और उपविजेता के लिए21 हजार की इनामी राशि रखी गई है।इस दौरान सचिव संजय सकलानी, कोषाध्यक्ष विकास गर्ग , पूर्व अध्यक्ष दीपक तायल जी, पूर्व अध्यक्ष सीए हरि रतूड़ी , संजय पंवार,संदीप गोस्वामी ,राजेंद्र बिजलवान सुमित शर्मा, देवदत्त अग्रवाल अविनाश अग्रवाल मौजूद थे।