बीस बीघा की समस्याओं को लेकर क्षेत्र वासियों ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

बीस बीघा की समस्याओं को लेकर क्षेत्र वासियों ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
ऋषिकेश – विधानसभा अध्यक्ष के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज बीस बीघा, बापू ग्राम के क्षेत्रवासियों ने नगर निगम पार्षद सुंदरी कंडवाल के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट की।इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा बीस बीघा की गली नंबर 9 में सड़क मार्ग बनाए जाने के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा।
banner for public:Mayor
क्षेत्रवासियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया गया कि बीस बीघा, बापुग्राम गली नंबर 9 की सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क में जगह-जगह गड्ढे हुए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है साथ ही गड्ढों में पानी भर जाने से क्षेत्र में मलेरिया तथा डेंगू जैसी बीमारी की आशंका बनी है।इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने 500 मीटर सड़क को बनाए जाने हेतु विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही समस्या का निराकरण कर बीस बीघा क्षेत्र में सड़क का निर्माण किया जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को होने वाली असुविधा से छुटकारा मिलेगा।
इस अवसर पर सुंदरी कंडवाल, शोभा कोठियाल, सुनीता बिष्ट, जानकी देवी, गुड्डी देवी, प्रमिला देवी, भावना देवी, मंजू बडोला, गुड्डी बिष्ट, एकादशी गैरोला, गुड्डी राणा, लक्ष्मी रौथान, मोनू राणाकोटी, जगदीश भट्ट,विभास बडोला, रमेश उनियाल, राजेश उनियाल, लालू चौहान, गुरुप्रसाद बिजलवान, चिंतामणि उनियाल, कमल बिष्ट, यशवंत, महावीर प्रसाद उनियाल, उत्तम मेहरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।