समाजसेवी वचन पोखरियाल की माता पूर्णा देवी पंचतत्व में विलीन

समाजसेवी वचन पोखरियाल की माता पूर्णा देवी पंचतत्व में विलीन
ऋषिकेश-नगर के प्रमुख समाजसेवी वचन पोखरियाल की माता पूर्णा देवी आज पंचतत्व में विलीन हो गई।उनके निधन पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों ने परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई है।
बेहद सरल स्वभाव और धार्मिक प्रवृत्ति की पूर्णा देवी का बीती रात निधन हो गया था।रात्रि करीब 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और इस नश्वर शरीर को त्याग दिया।वह करीब 85 वर्ष की थी।वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई।आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार मुनि की रेती क्षेत्र स्थित पूर्णानंद घाट पर कर दिया गया।इस दौरान बड़ी तादात में सामाजिक, राजनैतिक ,व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोग उनकी अतिंम यात्रा में शामिल हुए और नम आखों से उन्हें अतिंम विदाई दी।