पर्यावरण सुरक्षा को लेकर गोष्ठी का हुआ आयोजन

पर्यावरण सुरक्षा को लेकर गोष्ठी का हुआ आयोजन
ऋषिकेश- वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मैं आने वाले श्रद्धालुओं को पर्यावरण व स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किए जाने के साथ घरों से ही कूड़े के ईको ब्रिक बनाने के लिए पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया।
banner for public:Mayor
शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर आदर्श नगर के केशव सभागार में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कूड़े के ढेर को कम करने के लिए – घरों से ही कूड़ा प्रकरण और इको ब्रिक बनाने के बारे मे पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंथन किया गया। पूर्व प्रधानाचार्य डी .बी .पी एस रावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह कवीरियाल व मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश भर में जागरूकता के अभाव में लगातार काटे जा रहे, पेड़ों के कारण पर्यावरण जहां असंतुलित हो रहा है वही इसके कारण हमारे जल जंगल जमीन के साथ वन्य जंतु भी खतरे में पड़ गये है। जिसे नियंत्रित किए जाने के लिए अपने आसपास के खाली पड़े क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि वृक्ष ही पर्यावरण को संतुलित कर सकता है ।लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण के कारण आज ओजोन की परत में भी छेद होने शुरू हो गए हैं जिसे बचाने के लिए हमें जागरूक होने की आवश्यकता है ।यदि हम जागरूक होंगे तो पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और मनुष्य का जीवन भी बचेगा। इस दौरान कूड़ा निस्तारण पर बनाई एक टेली फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।गोष्ठी में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राजेन्द्र पांडे , हेमंंत गुप्ता, रजनी रावत , शिशुपाल रावत , पूनम अनेजा , सतीश, राजेश,रंजना, स्वाति, सुहानी, मनोज चुरखंडी , मेदिनी धर सेमवाल , जगदीश, प्रशांत, सौरभ, सुजाता टुटेजा,राजन वर्मा कार्यक्रम में रा स्व से संघ के जिला संचालक सुदामा सिंघल , जिला कार्यवाह भास्कर बिजलवान , जिला प्रचारक भूपेन्द्र , नगर कार्यवाह श्याम बिहारी , पूर्व नगर सोशल मीडिया प्रमुख अमित वत्स भी उपस्थित रहे।