गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादों की शहादत को महापौर ने किया नमन

गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादों की शहादत को महापौर ने किया नमन
ऋषिकेश- गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों और माता गुजरी की शहादत को महापौर ने नमन किया।गुरूद्वारा श्री हेमकुंट साहिब में पहुंची महापौर ने अरदास कराकर शीष नवाजा।ऋषिकेश हेमकुंड गुरुद्वारे में सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पूर्ण परिवार के बलिदान को याद करने के लिए इस सप्ताह को बलिदान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
banner for public:Mayor
शनिवार की दोपहर लक्ष्मण झूला रोड़ स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट में सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों के शहीदी दिवस पर आयोजित दोपहर के दीवान में उनकी शहादत को नमन करने पहुंची महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि सिख संप्रदाय की स्थापना का उद्देश्य मुख्य रूप से हिन्दुओं की रक्षा करना था। इस संप्रदाय ने भारत को कई अहम मौकों पर मुगलों और अंग्रेजों से बचाया है।सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी को एक महान स्वतंत्रता सेनानी त्याग और वीरता की मूर्ति थे।अपने धर्म की रक्षा के लिए उनके पूरे परिवार ने अपनी शहादत दे दी।उन्होंने श्री गोविंद सिंह जी महाराज को त्याग और वीरता की मिसाल बताते हुए कहा कि अनेकों कूूरबाानियोंं को देेने बाद भी उनकी सबसे बड़ी विशेषता उनकी बहादुरी थी जिसने अहम मौकों पर मुगलों से हिंदुओं की रक्षा की।