मार्शल आर्ट एकेडमी के साप्ताहिक शिविर का हुआ शुभारंभ

मार्शल आर्ट एकेडमी के साप्ताहिक शिविर का हुआ शुभारंभ
ऋषिकेश – आडवाणी धर्मशाला, तुलसी विहार कॉलोनी, श्यामपुर में आज से नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी का साप्ताहिक शिविर शुरू हो गया। शिविर के प्रथम दिन क्षेत्र के बच्चों ने बेहद उत्साह के साथ शिविर में प्रतिभाग किया। शुक्रवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान एवं एकेडमी की संचालिका शिवानी गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ कराया।
banner for public:Mayor
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव चौहान ने कहा कि जुडो कराटे जैसे साहसिक खेलों को बढ़ावा देने में शिवानी गुप्ता द्वारा देवभूमि में बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण एक सराहनीय पहल है। खास तौर पर युवतियों के लिए मौजूदा दौर में इन विधाओं में पारंगत होना बेहद आवश्यक है। इससे वह किसी भी खतरे का मजबूती के साथ सामना करने में सक्षम हो सकती हैं।इस दौरान मैत्री संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी, हेमलता, रवि शर्मा,सोनी पुंडीर, निशांत कश्यप,सरोजिनी थपलियाल, नवीन नेगी, मंजू नेगी, अभिलाषा आदि मोजूद रहे।