“क्रिसमस” पर ठंड से नहीं हैवी ट्रैफिक जाम” से कांपी तीर्थ नगरी!

“क्रिसमस” पर ठंड से नहीं हैवी ट्रैफिक जाम” से कांपी तीर्थ नगरी!

ऋषिकेश- क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए आज बड़ी संख्या में पड़ोसी राज्यों से पर्यटकों ने देवभूमि ऋषिकेश का रुख किया। इससे साहसिक खेलों के साथ कैम्प एवं होटल व्यवसायियो को तो बूस्ट मिला लेकिन शहर की यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई।नतीजतन, दिनभर लोगों को हैवी जाम झेलना पड़ा। वीकेंड से पूर्व शुक्रवार को पड़े क्रिसमस के चलते आज बड़ी संख्या में पर्यटकों ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश का रुख किया।इससे बाजार तो जरूर चेहका लेकिन शहर का ट्रैफिक अनकंट्रोल हो गया। दिनभर शहर में गाड़ियों की लाइनें लगी रही । हालात यह रहे कि आई डी पी एल से लक्ष्मण झूला तक का सफर तय करने में ही तीन घंटे पर्यटकों के लग गये। शहर में अन्य जगहों पर भी यही हालात रहे।क्रिसमस पर्व हैवी ट्रैफिक जाम के नाम रहा।





​banner for public:Mayor

शहर में तमाम प्रमुख मार्गोें पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही जिसे खुलवाने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए।ट्रैफिक जाम ने शहरवासियों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को दिनभर बुरी तरह से हलकान करके रखा। शुक्रवार की सुबह से ही हरिद्वार रोड ,देहरादून रोड ,लक्ष्मण झूला मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारों के चलते ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतरनी शुरू हो गई थी। दोपहर बाद भी स्थिति में बिल्कुल भी सुधार देखने को नहीं मिला। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधारने की कवायद लगातार की जाती रही।शहर में हजारों की तादात में अपने निजी वाहनों से पहुंचने वाले पर्यटकों के कारण ऋषिकेश, मुनिकीरेती से लेकर तपोवन तक का पूरे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: