लांयस क्लब डिवाइन का अधिष्ठान समारोह संपन्न, महेश किंगर ने अध्यक्ष व अमित सूरी ने ली सचिव पद की शपथ

लांयस क्लब डिवाइन का अधिष्ठान समारोह संपन्न, महेश किंगर ने अध्यक्ष व अमित सूरी ने ली सचिव पद की शपथ
ऋषिकेश-लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अधिष्ठान समारोह में समाज के हित के लिए कराए जाने वाले तमाम जनकल्याणकारी कार्यों को नूतन वर्ष में और जोरशोर के साथ चलाए जाने का संकल्प लिया गया। क्लब का 13 वां अधिष्ठापन समारोह एक होटल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वीडीजे 1 एमजेएफ ला0 गौरव गर्ग ने शपथ दिलाकर ला महेश किंगर क़ो अध्यक्ष पद पर अधिष्ठापित किया । अधिष्ठापन समारोह में ला अमित सूरी ने सचिव व ला अंकित कालरा ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली । मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ ला अश्विन काम्बोज ने उपस्थिति क़ो बताया की हमारे जिले क़ो अंतर्राष्टीय लायंस क्लब से कोरोना महामारी के बचाव के लिए लगभग 77 लाख रुपयो की मदद मिलने वाली है।इसका उपयोग कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता , सावधानी एवं इलाज पर किया जाएगा । ला काम्बोज ने लायन्वाद के 103 वर्षो के इतिहास के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर जिला अयोध्या के विधायक बाबा गोरखनाथ कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि लायंस के कार्य समाज क़ो संदेश देने के साथ साथ गरीबो की सेवा के लिए भी है ।
banner for public:Mayor
क्लब अध्यक्ष ला महेश किंगर व संस्थापक ला ललित मोहन मिश्र ने विधायक बाबा गोरखनाथ क़ो क्लब की पिन पहनाकर लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का ऑनरेरी सदस्य बनाया । इस अवसर पर 12नए सदस्यों क़ो वीडीजी 2 ला रजनीश गोयल ने क्लब पिन पहनाकर क्लब की सदस्यता दिलवाई । इस अवसर पर संस्थापक ला ललित मोहन मिश्र , ला पंकज बिजल्वाण , नवीन गांधी , श्रेयांश जैन , आशू ढ़ंग , दिनेश अरोड़ा , हेमंत सुनेजा , घनश्याम ढ़ंग , रजत भोला , कृष्णा कालरा , रोहन खुराना , हितेश सदाना , कमल प्रजापति , मयंक अरोड़ा , शिवम टुटेजा , उमा किंगर , प्रोमिला सडाना आदि उपस्थित रहें ।