वन क्षेत्र सुरक्षित और स्वच्छ होने बेहद आवश्यक-हितेंद्र पवार

वन क्षेत्र सुरक्षित और स्वच्छ होने बेहद आवश्यक-हितेंद्र पवार
ऋषिकेश-पौधरोपण के जरिए शहर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल ने अब वन क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए भी अभियान शुरू कर दिया है।वृहस्पतिवार की सुबह क्लब के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने देहरादून रोड़ स्थित जंगलात बेरियर पर करीब तीन घंटे तक जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया।इस दौरान वन क्षेत्र में जगह जगह बिखरी गंदगी और पलास्टिक की बोतलों का निस्तारण कराया गया।
banner for public:Mayor
क्लब अध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने बताया कि वन क्षेत्रों में कूड़ा ,कर्कट एवं गंदगी के लगे हुए ढेर वन्यजीवों के लिए बेहद खतरनाक है। वनों की सुरक्षा के साथ साथ वन क्षेत्रों को स्वच्छ रखना भी हम सबका दायित्व। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों से गुजरते हुए लोगों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि प्लास्टिक की बोतलें एवं पॉलिथीन में बच्चे भोजन को जंगलों में न गिरायें। उन्होंने कहा कि जल्दी ही क्लब की ओर से स्वच्छ वन स्वच्छ पर्यावरण को लेकर अभियान भी चलाया जाएगा। स्वच्छता अभियान चलाने वालों में कार्यक्रम में संजय सकलानी, मानवेंद्र सिंह कंडारी ,संजय पवार, विजयपाल रावत, हरीश गावड़ी, साहिल दरगन,दीपक तायल,संकेत गोयल,शिवम आदि मोजूद रहे।