चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक घाटी महापंचायत की बैठक सम्पन्न

चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक घाटी महापंचायत की बैठक सम्पन्न
ऋषिकेश- चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक घाटी महापंचायत की एक अनौपचारिक बैठक कृष्णकांत कोठियाल की अध्यक्षता में भगवान आश्रम में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न गंभीर मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई ।बैठक में समाज को तोड़ने वालों का पुरजोर विरोध करने के साथ चारों धामों में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया।
banner for public:Mayor
बैठक में वक्ताओं ने सरकार के तानाशाही रवैये और थोपे जा रहे काले कानून की कढे शब्दों में निंदा कर इसके खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन चलाने की बात कही। बैठक में कृष्ण कांत कोठियाल, हरीश डिमरी , विनोद शुक्ला, लक्ष्मीनारायण जुगलान, विनोद,आचार्य नरेश आनंद, ब्रह्म कपाल , पुरुषोत्तम तिवारी, पंडित रवि शास्त्री ,अभिषेक शर्मा, रमाकांत भारद्वाज ,नरोत्तम दास,, आनंद तिवारी, संतोष तिवारी, प्रकाश कोटियाल आदि उपस्थित थे।