कोतवाली पुलिस को मिली सफलता ,7 किलो गांजे सहित दो तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस को मिली सफलता ,7 किलो गांजे सहित दो तस्कर गिरफ्तार

ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने 7 किलो गांजे सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त चेकिंग अभियान के दौरान आईडीपीएल क्षेत्र में दबोच लिए गये। अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।





​banner for public:Mayor

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़ी गई मुहिम लगातार असरकारक साबित हो रही है ।शराब सहित मादक पदार्थों की तस्करी में सलिंप्त कनेक लोगों को पिछले कुछ माह में पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। जनपद के पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश अनुसार तस्करों के संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है इसके अलावा विभिन्न नाकों पर सघन चेकिंग अभियान भी पुलिस द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान आयोजित स्थित गोल चक्कर के समीप चेकिंग अभियान में पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब दो संदिग्ध लोगों को रोकने पर उनके कब्जे से पुलिस को 7 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ।अभियुक्तों की पहचान जगजीत सिंह पुत्र रामआशीष निवासी तियारा हैदरपुर मलफाहा सैनपुर बलिया उ0प्र0 वअखिलेश यादव पुत्र दुलार यादव निवासी अतरौली करमोता बलिया बिहार के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों अभियुक्तों को समय पर न्यायालय में पेश किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: