डॉ राजे सिंह नेगी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को गंगाजली भेंट कर किया सम्मानित

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के डिप्टी सीएम से की मुलाकात

डॉ राजे सिंह नेगी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को गंगाजली भेंट कर किया सम्मानित

मिशन 2022 को फतह कर “आप “की बनेगी सरकार -सिसोदिया

ऋषिकेश- ऋषिकेश विधानसभा में आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बेहद प्रभावित नजर आए ।उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सिसोदिया से विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर प्रभारी हरवेंद्र त्यागी एवं विधानसभा कॉर्डिनेटर दिनेश असवाल के नेतृव में द्रोण नगरी देहरादून में मुलाकात की। इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को ऋषिकेश के बूथों की जानकारी देते हुए बताया कि गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में जहां जोरदार तरीके से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर बूथों की मजबूती के लिए भी पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात समर्पित भाव से जुटे हुए हैं।





​banner for public:Mayor

इस दौरान आप के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने डिप्टी सीएम को गंगाजली, शाँँल एवं उत्तराखंड की संस्कृति की प्रतीक टोपी पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 के लिए कमर कसने का आह्वान करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव राज्य की दशा और दिशा तय करने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे ।पार्टी की ओर से जो सर्वे कराया गया उसमें बेहद शानदार फीडबैक मिल रहा है जिससे तय है कि राज्य की जनता राष्ट्रीय दलों की कार्यप्रणाली को लेकर बेहद आक्रोश में है और नए विकल्प के लिए आम आदमी पार्टी को सत्ता की बागडोर सौंपने का मन बना चुकी है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री से मिलने वालों में अमित विश्नोई,नवीन मोहन,विजय पंवार,संजय सिलस्वाल, मनोज कोटियाल,ज्ञान रावत,अमन नोटियाल, अंकित नैथानी,चंद्रमोहन भट्ट,दिनेश कुलियाल, डिम्पल भट्ट,विक्रांत भारद्वाज आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: