पौधारोपण के जरिए किया प्रकृति का श्रंगार

पौधारोपण के जरिए किया प्रकृति का श्रंगार

ऋषिकेश- नमामि गंगे प्रदेश प्रकल्प भाजपा और आवासीय विकास समिति आईडीपीएल के संयुक्त तत्वाधान में आईडीपीएल स्थित दुर्गा मंदिर में पौधरोपण किया गया।





​banner for public:Mayor

रविवार की दोपहर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ विभिन्न फलदार एवं औषधीय पौधे रोपे गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए नमामि गंगे के प्रदेश प्रमुख कपिल गुप्ता ने कहा कि सारी दुनिया आज पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। उत्तराखंड में भी पेड़ों पर आरियां चलने की वजह से समस्या गहराई है। उन्होंने कहा कि पौधों के रोपण से ही पर्यावरण प्रदूषण की चुनौतियों से निपटा जा सकता है। महंत लोकेश दास ने कहा कि वृक्षों से ही शरीर में सांसे जीवित हैं ।मानव जीवन बचाने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है । कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अमरोली आरती गौड़ , कार्यक्रम संयोजक सुनील कुटलैहडिया,
राजीव थपलियाल, स्वामी अखंडानंद , राजेश्वरी सारिका , रागेश्वरी ,मंजू रावत ,सुधा ,उषा ,नंदिनी, नीलम सरोजिनी, सरिता, निशांत ,अभिषेक ,धर्मानंद, अभिषेक, मौली ,नीता ,ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: