उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना को लेकर महापौर ने कराया विशेष गंगा आरती का आयोजन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना को लेकर महापौर ने कराया विशेष गंगा आरती का आयोजन
निगम पार्षदों सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गंगा आरती में सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री के दीर्घायु के लिए की प्रार्थना
ऋषिकेश- कोरोना पॉजिटिव हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं उनकी दीर्घायु की मंगल कामना को लेकर नगर निगम महापौर द्वारा गंगा तट त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की विशेष आरती का आयोजन किया गया। निगम पार्षदों सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगा आरती में शिरकत कर राज्य के मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना के साथ दीपदान किया।
banner for public:Mayor
नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मनोकामना को लेकर आज मां गंगा की विशेष आरती का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री जल्द स्वस्थ होकर राज्य की प्रगति और उन्नति में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें इसके लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सुशासन का सपना साकार करने वाले मुख्यमंत्री ने राज्य को विकास की सफलता के सोपान तय कराने में जहां अहम योगदान दिया है वहीं कोरानाकाल के दौरान राज्यवासियों को वैश्विक महामारी से बचाने के लिए उन्होंने रियल योद्धा की भांति अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है । इस दौरान राज्य मंत्री भगतराम कोठारी, कृष्ण कुमार सिंघल, सुरेंद्र मोघा ,संदीप गुप्ता , विजय बडोनी,विपिन पंत ,राजू नरसिम्हा, प्रदीप कोहली, अनिता प्रधान, अनिता रैना,राजेश दिवाकर ,विजेंदर मोघा ,वीरेंद्र रमोला ,पंकज शर्मा ,अक्षय खैरवाल ,गौरव कैंथोला,अरविंद गुप्ता, मोनिका गर्ग ,बी एन तिवारी ,विजय बिष्ट, लक्ष्मी रावत ,गोविंद रावत, राजकुमारी जुगलान ,रोमा सहगल,राजेश गौतम ,रमेश अरोड़ा, सुनीता नौटियाल, रोशनी अग्रवाल, प्रिया ढकाल ,सचिदानंद भट्ट, राजकुमारी पंत ,कमला गुनसोला ,सुभाष वाल्मीकि, अमन भट्ट ,आदेशराम कश्यप ,अमरीश गर्ग,ममता नेगी ,हेमलता चौहान ,प्रमिला त्रिवेदी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।