प्रदेश सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता-राजपाल खरोला

प्रदेश सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता-राजपाल खरोला

ऋषिकेश- कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है ।जनता के विश्वास पर खरा उतरने में नाकाम रही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाना पड़ेगा।





​banner for public:Mayor

शनिवार की दोपहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए प्रदेश महासचिव खरोला ने कहा कि मिशन 2022 को प्रकट करने के लिए तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभी से ही कमर कसने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के हर मोर्चे पर विफल रहने से राज्य की जनता समझ चुकी है कि विकास का सपना कांग्रेस के कार्यकाल में ही साकार किया जा सकता है।उन्होंने ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र को 15 सेक्टरों में बांटकर सेक्टर प्रभारियों को कार्य करने की योजना से अवगत कराया ।साथ ही उपस्थित सभी कांग्रेस जनों से यह भी आह्वान किया कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान पार्टी को दें।बैठक में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्यारेलाल जुगरान ,मदन शर्मा ,दीपक जाटव जितेंद्र पाल , किशोर गौड़ ,भारत शर्मा, दीपक ध्यानी ,दीपक दरगन, राजीव शर्मा ,प्रवीण गर्ग, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी ,आशीष रौतेला ,अजय अग्रवाल ,सोनू पांडे ,अजय राजभर ,अभिषेक शर्मा, जयपाल सिंह ,आशु वर्मा, राहुल सेमवाल ,कृष्णपाल, विजयपाल, धर्मेंद्र कुलियाल आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: