देश को स्वच्छ रखने का सपना सामुहिक प्रयासों से ही होगा साकार-कपिल गुप्ता

देश को स्वच्छ रखने का सपना सामुहिक प्रयासों से ही होगा साकार-कपिल गुप्ता

ऋषिकेश- आईडीपीएल आवासीय कल्याण समिति ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश।





​banner for public:Mayor

शनिवार को समिति से जुड़े तमाम सदस्यों ने आईडीपीएल क्षेत्र में जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया। करीब 2 घंटे तक चले अभियान के दौरान क्षेत्र में उगी झाड़ियों को काटने के अलावा इधर-उधर बिखरी पालीथीन को भी एकत्र कर उसका निस्तारण कराया गया। स्वच्छता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को स्वच्छ बनाने का जो सपना देखा गया है वह सामूहिक प्रयासों से ही सफल होगा।उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति ध्यान न दिए जाने की वजह अनेकों बीमारियां पैदा हो रही हैं । बीमारियों में बहुत सा पैसा लग जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग समझ नहीं रहे कि सफाई इंसान के जीवन के लिए कितनी जरूरी है, जो उनको अनेक बीमारियों से बचा सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे सफाई के महत्व को समझें और उसे अपने जीवन में एक आदत की तरह अपनाएं।समिति के महासचिव सुनील कुटलैहडिया ने बताया कि स्वच्छता का स्वास्थ्य से घनिष्ट सम्बंध है। स्वच्छता ही स्वास्थ्य की कुंजी। समिति की ओर से लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर क्षेत्रवासियों को जागरूक किया जा रहा है ।यह अभियान नूतन वर्ष में भी जारी रहेंगे। स्वच्छता अभियान चलाने वालों ने मंजू रावत, सारिका, नंदिनी ,रूप सिंह ,अभिषेक, रजनी ,रीतू, मौली,गायत्री, कुसुम आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: