समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान!

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान!
ऋषिकेश- शीशम झाड़ी स्थित प्रकाशानंद चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
शनिवार की दोपहर महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद के सानिध्य व विशिष्ट अतिथि हंस कल्चरल सेंटर के उत्तराखंड प्रभारी पद्मवेन्द सिंह की उपस्थिती में आयोजित कार्यक्रम में रमा बल्लभ भट्ट , सूरत सिंह रौतेला, शिव मूर्ति कंडवाल , अर्चित पांडे , प्रशांत भट्ट ,सचिन , अजय रमोला, आशीष कुकरेती, श्वेता भट्ट आदि को सम्मानित किया गया।
banner for public:Mayor
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद महाराज व विशिष्ट अतिथि हंस कल्चर सेंटर के उत्तराखंड प्रभारी पद्ममेन्द सिंह बिष्ट के द्वारा सभी सम्मानित लोगों को उत्तरीय ओढाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर प्रकाशानंद महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि सभी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए युवाओं को साथ में लेकर एक साथ चलते हैं तो निश्चित ही समाज मैं जरूर बदलाव आएगा।
हंस कल्चर सेंटर के उत्तराखंड प्रभारी पद्ममेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हंस कल्चर सेंटर सेवा भाव और समर्पण के साथ भोले महाराज व मंगला माता के आर्शीवाद से समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से की गई सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती और उसका पुण्य हमेशा मिलता है ।उन्होंने सम्मानित हुए सभी लोगों को उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।पंडित रवि शास्त्री के सफल संचालन में सम्पन हुए कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक अनिल बौखंडी, संजय बडोला,अभिषेक शर्मा ,अनिल बड़ोला ,इंदिरा आर्य ,श्वेता भट्ट ,आशीष कुकरेती , प्रशांत भट्ट ,दीपक नेगी ,राजेश पयाल, नीरज रावत ,सीमा बिजल्वाण आदि उपस्थित थे।