लांयस क्लब रायँल ने आसराविहिनों को दिया रजाईयों का तोहफा, मध्य रात्रि को चले कार्यक्रम में राज्य मंत्री सिंघल ने भी की शिरकत

लांयस क्लब रायँल ने आसराविहिनों को दिया रजाईयों का तोहफा, मध्य रात्रि को चले कार्यक्रम में राज्य मंत्री सिंघल ने भी की शिरकत
ऋषिकेश- तीर्थ नगरी में समाज सेवा के क्षेत्र में मिसाल बनकर काम कर रहे लायंस क्लब रायँल के सदस्यों ने कड़कती ठंड में बीती रात शहर के विभिन्न क्षेत्रों आसराविहिनों को रजाईयों का तोहफा दिया। मध्य रात्रि में सड़कों किनारे दुकानों के बाहर ठिठुर रहे गरीबों एवं मजलूमों की रजाईयां पाकर खुशी से आंखें छलक आई।
banner for public:Mayor
रजाई वितरण कार्यक्रम में राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों की तन मन धन से मदद करना हर इंसान का फर्ज है। ऐसे कार्यो में बढ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने क्लब की ओर से शुरू किए गए रजाई वितरण कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि इससे अन्य सामाजिक संगठनों को भी गरीबों की मदद करने की प्रेरणा मिलेगी। क्लब के अध्यक्ष अभिनव गोयल ने बताया कि क्लब की स्थापना के बाद से लगातार इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।इस वर्ष भी शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर में जोरशोर से अभियान शुरू किया गया है जोकि अगले 2 माह तक चरणबद्ध श्रंखला में चलाया जाएगा ।अभियान के प्रथम चरण में 50 रजाईयो का वितरण शहर के विभिन्न क्षेत्रों मेंं किया गया है।डिस्ट्रिक्ट चेरपर्सन लायन धीरज मखीजा ने बताया इस कार्यक्रम में लायन सदस्यों के साथ-साथ लायन किड्स का भी सहयोग रहा।कार्यक्रम में क्लब सचिव अंकुर अग्रवाल, लायन प्रशांत जमदागनी , पंकज चंदानी, राही कपड़िया, हिमांशु अरोड़ा, पुनीत गुप्ता, अरविंद किंगर, लाविश अग्रवाल, सुशील छाबरा, अतुल जैन, तरुण चोपड़ा, एवं सुमित चोपड़ा आदि शामिल रहे।