प्रवासियों की हर आवश्यक सुविधाओं का रखा जाये ख्याल – स्वामी चिदानन्द

प्रवासियों की हर आवश्यक सुविधाओं का रखा जाये ख्याल – स्वामी चिदानन्द
ऋषिकेश- आज अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने विश्व के विभिन्न देशों में निवास कर रहे भारतीयों का आह्वान करते हुये कहा कि आप विश्व के किसी भी देश में निवास करें परन्तु अपने दिल में हमेशा भारतीयता को जिंदा रखे; भारतीय मूल्यों और मूल से जुड़े रहें। भारत के पास अपार आध्यात्मिक संपदा है।हमारा राष्ट्र, संस्कृति एवं संस्कारों का संवाहक है। भारतीय संस्कृति लोक कल्याण की संस्कृति है; उदारता की संस्कृति है, इन दिव्य गुणों को धारण कर एक बेहतर दुनिया के निर्माण में सहयोग प्रदान करेंं।
banner for public:Mayor
उन्होंने कहा कि प्रवासन को सुगम करने के साथ ही प्रवासियों की समस्याओं का व्यावहारिक और मानवीय मूल्यों के आधार पर समाधान करना बहुत जरूरी है। चाहे कोई प्रवासी हो या शरणार्थी उनके लिये मानवीय और व्यवस्थित प्रवास को बढ़ावा देने की जरूरत है। शरणार्थियों, विस्थापित और प्रवासियों को मानवीय स्तर पर सहायता उपलब्ध कराना, प्रवासियों के अधिकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ मौलिक और बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायी जानी चाहिये ।