कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रोड़ मेप तैयार -संजय गुंज्याल

कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रोड़ मेप तैयार -संजय गुंज्याल
ऋषिकेश- पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया कि अगामी महाकुंभ में गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र को 23 सेक्टरों में बांटकर 24 थानों का निर्माण किया जाएगा ।जिसमें एक सेक्टर रेलवे का भी बनाया जाएगा। जिसकी पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गई है।
banner for public:Mayor
यह जानकारी पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने ऋषिकेश मार्ग पर स्थित सनराइज वेडिंग पॉइंट में कुंभ मेले की सुरक्षा को लेकर व्यापारियों, होटल व्यवसायियों ,परिवहन व्यवसायियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत किए जाने के बाद पत्रकारों को दी।उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से तमाम आवश्यक कदम उठाए जायेंगे।चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी की तैनाती सभी स्नानों के दौरान रहेगी ।इसी के साथ घाटों पर भी जल पुलिस के साथ पुलिस चौकियों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि त्रिवेणी घाट तथा जानकी पुल पर भी पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा। संजय गुंज्याल का कहना था कि कोरोना संक्रमण के चलते हालांकि श्रद्धालुओं के आने की कब संभावना है उसके बावजूद भी शासन स्तर पर स्नान की पूरी तैयारियां की गई हैं जिसके चलते ऋषिकेश हरिद्वार के घाटों पर 2 गज की दूरी का अनुमान लगाते हुए सरदारों को स्नान कराया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी स्नान पर्व पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहेगा उन्होंने कहा की हरिद्वार ऋषिकेश में सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को भी समय से हटा दिया जाएगा उन्होंने नगर में पार्किंग व्यवस्था के लिए भी तत्काल व्यवस्था किए जाने की बात कही है जिसके लिए आज उन्होंने स्थलीय निरीक्षण भी किया उनका कहना था कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए जानकीपुल और त्रिवेणी घाट पर परमानेंट सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा।